केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर अशोकनगर पहुंचे हैं। इस दौरान कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में उन्होंने सैकड़ों आवेदकों की समस्याएं सुनीं। न केवल उन्होंने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान कराया l शिविर के दौरान सिंधिया ने माइक से खुद पीड़ितों से सवाल करने शुरू किए। एक व्यक्ति से पूछा –"कितने चक्कर लगाए थे?" पीड़ित ने जवाब दिया – "तहसील में लगभग सौ चक्कर लगा चुका था, साहब!" सिंधिया बोले – "अब तो खुश हो न? जनसुनवाई सार्थक साबित हुई न?" इसी तरह उन्होंने एक अन्य युवक से नाम पूछा और फिर कहा – "क्यों आए थे मेरे पास?" युवक ने जवाब दिया – "आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। आपकी जनसुनवाई में मेरा काम हो गया!" इस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मौके पर ही समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया और आम जनता से सीधे संवाद कर उनकी परेशानियों को समझा।