राजगढ़ कलेक्‍टर डॉगिरीश कुमार मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि गेहूं उपार्जन व्‍यवस्‍था में कहीं भी किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।उपार्जन केन्‍द्रों पर चार-चार तौल कांटे चालू रहें।जहां आवश्‍यकता हो वहां तौल कांटे बढ़ाए जाएं। मंगलवार को आयोजित जिला उपार्जन समितिकी बैठक में उन्‍होंने कहा कि उपार्जन केन्‍द्रों पर बारदानों की पर्याप्‍तउपलब्‍धता रहेपरन्‍तु किसानों के घरों पर बारदाने न दिए जाएं।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी उपार्जन केन्‍द्रों पर छाया, पानी के इंतजाम आवश्‍यक रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्‍होंने कहा कि उपार्जन केन्‍द्रों पर किसानों की तस्‍दीक के लिए कोई एक पहचान पत्र देखा जा सकता है। लेकिन एक से अधिक पहचान पत्र की मांग न की जाए।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारीयों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्‍थ खण्‍ड स्‍तरीय अधिकारियों को उपार्जन केन्‍द्रों के निरीक्षण के लिए ड्यूटी लगाएं। उन्‍होंने कहा कि जिला स्‍तरीय अधिकारियों को भी उपार्जन केन्‍द्रों के निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा।बैठक में कलेक्‍टर ने वेयर हाऊसेस की रिक्‍तता की स्थ्‍िाति एवं परिवहन व्‍यवस्‍था की भी समीक्षा की।इस दौरान जिला उपार्जन समितिके अधिकारी मौजूद थे।