दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन

खंडवा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को गौरीकुंज सभागृह में खण्डवा जिले के शासकीय स्कूलों के प्राचार्य एवं निजी स्कूलों के संचालकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कोडिंग के कोर्स , जल गंगा संवर्धन अभियान, इंडोर एवं आउटडोर खेल तथा शतरंज प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी।
बैठक में सी.ओ.ओ. कोड योगी श्री राकेश सेहगल ने कोडिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग सीखना बहुत आसान है। उन्होंने कहा कि कोडिंग से आप मोबाइल एप्लीकेशन भी बना सकते है। इससे बच्चों को पढ़ने में मोटिवेशन भी मिलेगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्कूल संचालकों से कहा कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को यह कोर्स करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिस टीचर को रूचि हो उसे नोडल अधिकारी नियुक्त करें। साथ ही नोडल अधिकारी को भी यह कोर्स करना होगा और बच्चों को भी कोर्स करने के लिए प्रेरित करें, जिससे स्कूल में भी कोडिंग करने का वातावरण बनेगा और बच्चे अच्छे से कोडिंग सीख सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस कोर्स से बच्चों के मस्तिष्क का भी विकास होगा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि कोडिंग सीखने से आने वाले समय में नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि समय के साथ अपने आप को बदलना आवश्यक है, नहीं तो बच्चों का भविष्य अंधकार में होगा। आज के समय में टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है और कोडिंग के माध्यम से जो मिल रही है उसमें सारे बच्चों का पंजीयन करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर जो विद्यार्थी इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेगा उसे लेपटॉप देकर पुरूस्कृत भी किया जायेगा।
बैठक में उन्होंने सभी प्राचार्यों से कहा कि अपने अपने स्कूलों में बच्चों के लिए इंडोर एवं आउटडोर खेल का आयोजन करें, जिससे बच्चों का मानसिक विकास भी होता रहे। उन्होंने सभी प्राचार्यों से कहा कि 26 एवं 27 अप्रैल को भण्डारी पब्लिक स्कूल खण्डवा में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में 1.50 लाख रूपये तक के पुरूस्कार दिए जायेंगे। सभी वर्ग के लिए अलग अलग पुरूस्कार दिए जायेंगे। इस प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के विद्यार्थी भाग लें सकते है।