नई दिल्ली  l बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर रोज नई-नई अफवाहें जन्म ले रही हैं l बीजेपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्षिण से ही होगा l बीजेपी अब दक्षिण में अपने पैर मजबूत करना चाहती है इसलिए अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्षिण से ही होगा इसका अनुमान लगाया जा रहा है l कहीं ऐसा तो नहीं कि तमिलनाडु राज्य के पूर्व अध्यक्ष अन्नामलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा। 2026 में तमिलनाडु में और 2027 में कर्नाटक में चुनाव हैं। कर्नाटक में बतौर आईपीएस अन्नामलाई ने काम भी किया है और वहीं से उनका नाम भी होना शुरू हुआ। केरल में भी चुनाव है और जहां इनकी सिंघम वाली ईमानदार छवि लोगों को भाती है। तमिलनाडु से तो खुद आते ही हैं। यंग, डायनेमिक, मोदी-शाह का साथ देने वाले औऱ दक्षिण भारत का फैक्टर। संघ को भी इनके नाम पर ऐतराज नहीं हो सकता है। क्योंकि इनके कार्यकाल में तमिलनाडु में संघ का विस्तार हुआ है। फिलहाल अटकलें का बाजार गर्म है जब तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा न हो जाए तब तक कुछ कहना आसान नहीं है लेकिन अनुमान तो लगाए ही जा सकते हैं l