नई दिल्ली। अगर आप भी थाईलैंड जाने के लिए टूर पैकेज सर्च कर रहे हैं, तो आप IRCTC का यह टूर पैकेज आपके लिए मुफीद है। 

 आपको बता दें कि थ्रिल्लिंग थाईलैंड के लिए जो फ्लाइट उड़ान भरेगी वो कोलकत्ता से बैंकॉक और फिर जो वापसी के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी वो बैंकॉक से कोलकत्ता के लिए उड़ान भरेगी। इसके अलावा, कोलकत्ता से बैंकॉक के लिए जो फ्लाइट उड़ान भरेगी उसका नंबर FD 121 और जो बैंकॉक से वापस कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी उसका नंबर FD 120 हैं।

थ्रिल्लिंग थाईलैंड टूर पैकेज की कीमतें

-1 थ्रिल्लिंग थाईलैंड टूर पैकेज की कीमत प्रत्येक व्यक्ति के लिए 54,700 रुपये।

- 2 व्यक्ति के साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 47,800 रुपये।

- 3 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 47,800 रुपये।

 वहीं, 5-11 साल के बच्चों के लिए किराया-40,800 रुपये (अगर बर्थ नहीं चाहिए)

कैसे बुक करें- थाईलैंड जाने के लिए आपको यह टूर पैकेज आप irctc.tourism.com की वेबसाइट पर जाकर बुक करना होगा। थ्रिल्लिंग थाईलैंड टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 8595904072, 9836918754 और 9735472614 नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं l