कृषक ने सुपर सीडर से सीधे मूंग की बुआई करवाकर अपने खेत में किया नरवाई प्रबंधन

छिंदवाडा़ l कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार एवं उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नरवाई प्रबंधन के अंतर्गत विकासखंड छिन्दवाड़ा के ग्राम बोरिया के कृषक एवं समाजसेवी श्री सेवकराम यादव ने अपने 3 एकड़ के खेत में गेहूं की खड़ी नरवाई में सुपर सीडर से सीधे मूंग की बुआई करवाकर अपने खेत में नरवाई प्रबंधन किया तथा क्षेत्र के अन्य कृषकों को भी नरवाई में आग न लगाने तथा नरवाई प्रबंधन के तरीके अपनाकर खेत को बचाने एवं भूमि की उर्वरकता बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित किया।
सहायक कृषि यंत्री छिंदवाड़ा श्री समीर पटेल ने बताया कि कृषक एवं समाजसेवी श्री यादव ने जिला प्रशासन, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि विभाग एवं बीसा संस्थान की नरवाई प्रबंधन जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने अपने खेत में गेहूं की खड़ी नरवाई में सुपर सीडर के माध्यम से मूंग की सीधी बुआई का निर्णय लिया। सीधी बुआई करवाने से उनके समय तथा लागत की बचत हुई है तथा कार्बनिक पदार्थो के मिट्टी में मिल जाने से मृदा स्वास्थ्य बेहतर होने की भी उम्मीद है।
इस दौरान सहायक कृषि यंत्री श्री पटेल, उपयंत्री छिन्दवाड़ा श्रीमती अश्विनी सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती श्रध्दा डेहरिया, बीसा संस्थान जबलपुर से एईओ श्री दीपेंद्र सिंह, कृषि विस्तार अधिकारी ग्राम बोरिया श्रीमती नीलू टेकाम और छिन्दवाड़ा कृषि विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।