पूर्व मुख्यमंत्री को गद्दार कहने पर भड़के विधायक ने दी चेतावनी

ललाम l भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रतलाम के दो बत्ती फ्रीगंज चौराहे पर दिग्विजय सिंह के विरोध में बीती रात एक पोस्टर लगाया। जिसमें लिखा है कि वतन के, धर्म के, पूर्वजों के गद्दार, वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह। पोस्टर देखकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है, पुलिस की ओर से भाजयुमो नेताओं से पोस्टर हटाने के लिए कहा गया है। सैलाना के पूर्व विधायक हर्ष विजय गहलोत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद को गद्दार कहना निंदनीय है। कांग्रेस नेता स्टेशन रोड थाने पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। यहां कांग्रेस नेताओं ने थाना परिसर में रघुपति राघव राजा राम, भाजपा को सद्बुद्धि दे भगवान का गीत गाकर विरोध किया। साथ ही शनिवार तक एफआईआर दर्ज नहीं होने पर सीएम का पुतला दहन और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।