इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने पर सांसद आ गए निशाने पर

बहरामपुर से सांसद और मशहूर क्रिकेटर युसूफ पठान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आरामदायक दोपहर, अच्छी चाय और शांत माहौल। बस इस पल का आनंद ले रहे हैं।' उनकी इस पोस्ट के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया बंगाल भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर एक घिबली स्टाइल में एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'मालदा-मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की हत्या हो रही है और टीएमसी के यूसुफ पठान चाय के साथ ऐसे पोज दे रहे हैं जैसे छुट्टी मना रहे हों। ये है ममता का बंगाल - जहां आयातित सांसद चाय पी रहे हैं और राज्य खून से लथपथ है। अपमान काफी नहीं है। ये दिनदहाड़े विश्वासघात है।' खबर लिखे जाने तक इस पर TMC की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है l