नई दिल्ली। सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी इस वक्त इस बात पर ध्यान दे रही है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को कैसे और बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, खासकर जब कुछ बड़े राज्य में चुनाव होने हैं। सूत्रों ने भी ये संकेत दिया कि उन्हें कोई अहम राज्य का प्रभारी या कोई बड़ी चुनावी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। फिलहाल प्रियंका गांधी कांग्रेस की महासचिव हैं लेकिन उनके पास कोई खास विभाग या जिम्मेदारी नहीं है। इसी वजह से कई राज्यों की ईकाई और पार्टी के सीनियर नेताओं ने ये सुझाव भी दिया था कि उनके राजनीतिक अनुभव और जनता से जुड़ने की क्षमता का बेहतर इस्तेमाल किया जाना चाहिेए ।