पूर्व मुख्यमंत्री ने FIR पर सख्त कार्रवाई की मांग की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीहोर में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के दौरान देवास में विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा पुजारी के साथ घटित घटना की निंदा की। सीहोर जिला मुख्यालय पर अल्प प्रवास पर रुके पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार आधी रात को देवास में मां चामुंडा मंदिर के पट बंद थे, तब दर्शन करने के लिए भाजपा विधायक के बेटे द्वारा पट खुलवाए गए। मंदिर के मुख्य पुजारी को धमकाया गया। यह निंदनीय है। मैं इसकी निंदा करता हूं। मांग करता हूं कि पुजारी की एफआईआर पर सख्त कार्रवाई करना चाहिए। रुद्राक्ष शुक्ला के देवास टेकरी पर काफिला ले जाने और पुजारी से मारपीट करने के मामले में लोगों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ब्राह्मण समाज में भी खासा रोष है।