सागर l भानगढ़ थाना क्षेत्र के देवराजी निवासी ब्रजभान लोधी और उनके भाई रूप सिंह लोधी एक परिचित को उधारी के 1.10 लाख रुपये देने जा रहे थे। रास्ते में चंद्रभान लोधी समेत 11 लोगों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने पुराने मारपीट के विवाद में राजीनामा करने की बात कही। मना करने पर दोनों भाइयों पर प्राण घातक हमला कर दिया। घटनाक्रम की जानकारी लगने पर ब्रजभान की पत्नी मौके पर पहुंची। आरोपियों ने उससे भी मारपीट की मृतक का 12 वर्षीय बेटा रवि पिता को बचाने आया तो उसके पीछे फरसा लेकर दौड़े बच्चे ने भागकर जान बचाई। मौत की खबर से गांव में तनाव फैल गया। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ की तथा थाना पहुंचकर मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। भानगढ़ थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह के अनुसार पुलिस द्वारा छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।