कृषि मंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त कर सहायता राशि प्रदान की यता राशि प्रदान की

भोपाल l आज ग्राम पंचायत हिंगोना खुर्द में संजय जाटव S/O श्री चिम्मन जाटव के दुखद निधन पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ( मध्यप्रदेश शासन ) आदरणीय श्री ऐदल सिंह कंसाना जी ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं उनके परिवार के लिए अपनी स्वेच्छा अनुदान राशि से ( 10,0000 )लाख रुपए की घोषणा की एवं घायल परिवार को इलाज़ हेतु स्वेच्छा अनुदान से ( 50000 ) की। सहायता राशि देने की घोषणा की व मृतक परिवार के पिता जी एवं ताऊ जी व चाचा जी को 2.2 क्विंटल गेहूं खाने के लिए व्यवस्था की एवं मध्यप्रदेश की सरकार भाजपा के समस्त कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि स्वयं पीड़ित परिवार के साथ है और आगे भी हर संभव मदद का विश्वास दिलाया उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ब्रजकिशोर दंडोतिया जी ,श्री बालकृष्ण शर्मा ( साटा ) मंडल अध्यक्ष श्री अजीत गुर्जर जी, मंडल अध्यक्ष श्री मनोज मिश्रा जी श्री राजवीर गुर्जर जी , श्री मनोज उपाध्याय जी ,श्री राधावल्लभ दंडोतिया जी ,श्री मदन लिखरवार जी श्री पंचम सिंह परमार जी श्री रघुनंदन शर्मा जी ,श्री संजू शर्मा जी, श्री विजय श्रीवास जी, श्री परिमल सिंह परमार ,श्री सच्चिदानंद दुबे उर्फ लल्लू पंडित जी, श्री रमेश घुरैया जी आदि l