नई दिल्ली l जहाँ एक ओर भारत में पहलगाम हमले के बाद चारों ओर गम का माहौल है। वहीं पाकिस्तान अपनी बेशर्मी से बाज नहीं आ रहा है। पहलगाम हमले को लेकर दुख के बीच नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में एक कर्मचारी केक ले जाता नजर आया। केक ले जाते कर्मचारी का वीडियो वायरल होने के बाद सवाल खड़े होने लगे। जब कर्मचारी से केक ले जाने का कारण पूछा गया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। आज सुबह पुलिस नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर से बैरिकेड्स हटाने पहुंची थी। इस दौरान उच्चायोग का एक कर्मचारी केक ले जाते नजर आया। मीडिया ने जब कर्मचारी से केक ले जाने को लेकर सवाल किए तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। कर्मचारी से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान उच्चायोग में हमले का जश्न मन रहा है तो वह नीचे सिर करके केक लेकर उच्चायोग के अंदर चला गया। इंडिया टीवी 18 वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है परंतु अगर यह केक ले जाया गया है और वीडियो सच्चा है तो यह बहुत ही ज्यादा दुखद है ,निंदनीय है, और इन बेशर्मों को देश में रहने का अब कोई अधिकार नहीं है l