पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाकर मुरैना के किसान का जीवन हो रहा है सरल

मुरैना जनपद के ग्राम बघपुरा-जखोना निवासी रामकुमार सिंह तोमर काफी समय से पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाए जाने की परिकल्पना को पूर्ण करने एवं उन्नत तकनीक का उपयोग करने, कृषकों की आय संर्वधन एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चालू की है। जिसमें मध्यप्रदेश के किसानों को 6000 रूपये तीन समान किस्तों में दिए जाते हैं। रामकुमार सिंह तोमर बताते हैं कि उन्हें भी यह सम्मान निधि समय-समय पर सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में मिल रही है। वह इस राशि का उपयोग जरूरत पड़ने पर घर के किसी आवश्यक कार्य में कर लेते हैं, या फिर खेत के लिए बीज, खाद आदि की आवश्यकता होने पर खरीद लेते हैं। वह कहते हैं कि मुझे किसी छोटी मोटी आवश्यकता के लिए किसी से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं होती है। यह राशि मेरी आय में सहयोग की तरह कार्य करती है, जिससे मैं आत्मनिर्भर महसूस करता हूं। मैं केन्द्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार को इस कल्याणकारी योजना के संचालन के लिए धन्यवाद देता हूं।