किसानों की समृद्धि में प्रदेश की समृद्धि - प्रभारी मंत्री जायसवाल

सीधी l प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सीधी जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने 124 लाख रूपये लागत से नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन मड़वास का लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य सरकार किसान भाइयों के विकास के लिए अनवरत कार्य कर रही है। पीएम किसान योजना तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को प्रति वर्ष 12 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है। सरकार आज किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने का काम कर रही है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानों की नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए राजस्व महाअभियान का संचालन समय-समय पर किया जाता है जिससे राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में कमी आई है। किसानों को सिंचाई में बिजली के बिल से राहत देने के लिए सोलर पंप योजना का क्रियान्वयन करेगी। प्रदेश के 30 लाख किसानों को सोलर पंप खरीदने में सब्सिडी दी जायेगी। 3 एचपी तक के पंप पर 95 प्रतिशत तथा इससे अधिक के पंप पर 90 प्रतिशत की सब्सिडी दी जावेगी। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। किसान भाइयों की समस्याओं को प्राथमिकता से निराकृत करायें।
इस अवसर पर सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आश्वस्त किया गया कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दें
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभ्युदय सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री कृष्णलाल पयासी, श्री देव कुमार सिंह चौहान, श्री के.के. तिवारी, डॉ देवेन्द्र त्रिपाठी, उपखण्ड अधिकारी मझौली आर पी त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।