पिछड़े क्षेत्रों में अधोसंरचना के कार्य प्राथमिकता से करें - प्रभारी मंत्री जायसवाल

सीधी l प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सीधी जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल द्वारा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी बसाहटों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी मंत्री ने लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्यों की ग्रामवार जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी पूर्ण कार्यों का भौतिक सत्यापन करा लें। विभाग द्वारा प्रस्तुत जानकारी असत्य पाये जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। प्रभारी मंत्री ने हैण्डपम्पों के संधारण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आगामी एक सप्ताह में जिले के सभी खराब हैण्डपंपों के सुधार की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिन गांवों में गंभीर जल संकट है वहां हैण्डपंप खनन की कार्यवाही भी की जाए। प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहने तथा उनके द्वारा प्राप्त शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जल निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्धारित समय-सीमा मार्च-2026 के पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने वन विभाग से जो अनुमतियां शेष हैं उनमें फालोअप कर कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन संविदाकारों द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही है उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करें।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सभी बसाहटों को जोड़े
प्रभारी मंत्री ने निर्माण एजेन्सियों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि निर्माण कार्याेें में समय-सीमा और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से समझौता नहीं होगा। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 में जिले की 250 जनसंख्या वाली सभी बसाहटों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसके संबंध में सांसद एवं विधायकगणों से प्रस्ताव अवश्य प्राप्त कर लें। सभी ग्रामों का सर्वे कर डीपीआर वरिष्ठ कार्यालय को भेजें। प्रभारी मंत्री ने मझौली बायपास, सोन नदी पर खैरा-डिठौरा पुल, लौआर-बिछरी, टिकरी-खाम्ह घाटी पथरौला मार्ग सहित अन्य सड़कों के जमीन अधिग्रहण, वन विभाग की अनुमति संबंधी समस्त कार्यवाहियां तत्परता से करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के सभी मार्गों के मरम्मतीकरण का कार्य जून माह तक पूर्ण कर लें।
प्रधानमंत्री जनमन अभियान तथा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने जिले की जनजातीय बाहुल्य ग्राम पंचायतों में अधोसंरचना के कार्य प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी तथा विद्युतीकरण के कार्य प्राथमिकता से करें। सभी मजरे-टोलों में विद्युतीकरण का कार्य इस अभियान के दौरान प्राथमिकता से कर लें। जिन बसाहटों में लो वोल्टेज की समस्या है वहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर समस्या का निदान करें। साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने पहुंच विहीन ग्रामों में वर्षा के पूर्व खाद्यान्न भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। गेहूँ उपार्जन की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि उपार्जन केन्द्र में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। बिना किसी कठिनाई के उपार्जन कार्य पूर्ण करायें। धान उपार्जन के लंबित भुगतान आगामी 2 दिवसों में पूर्ण करा दें।
जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री जी की सर्वाेच्च प्राथमिकता का अभियान है। लोगों को जोड़कर जल संरक्षण एवं जल संवर्धन को एक जन आंदोलन बनाए। अभियान के दौरान चिन्हित कार्यों को 30 जून के पहले अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें।
बैठक में सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक, धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह द्वारा क्षेत्र की समस्याओं तथा आवश्यकताओं की ओर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से निरंतर संवाद बनाकर रखने, क्षेत्र के विकास प्राथमिकताओं के संबंध उनसे चर्चा करने तथा जनप्रतिनिधियों से प्राप्त क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में बिंदुवार जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में श्री देव कुमार सिंह चौहान, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रीती अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री नीलेश शर्मा, सिहावल श्री एसपी मिश्रा, मझौली श्री आर पी त्रिपाठी, चुरहट श्री शैलेश द्विवेदी सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।