डिंडौरी l सोशल मीडिया व्हाट्सप ग्रुप में पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में डिंडौरी पुलिस ने महिला अतिथि प्रोफेसर डॉ. नसीम बानो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इससे पहले उनकी नियमित जमानत याचिका न्यायालय ने खारिज कर दी थी। जमानत खारिज होने के बाद शासन ने उन्हें सेवा से भी पृथक कर दिया है। डॉ. नसीम बानो की अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने स्थायी जमानत के लिए याचिका दायर की, जिसका स्थानीय अधिवक्ताओं ने विरोध किया। विवादित टिप्पणी करने वाली महिला प्रोफेसर की शिकायत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की थी उसके बाद उक्त महिला पर FIR दर्ज हुई थी l