जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर में भारतीय हमलों में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार सहयोगी मारे गए। भारत ने मंगलवार को सुबह 1.05 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया। बहावलपुर में सुभान अल्लाह परिसर पर हमला 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए दो महत्वपूर्ण हमलों में से एक था, जो पहलगाम नरसंहार के बाद भारत की प्रतिक्रिया थी आतंकी मसूद अजहर ने चिट्ठी जारी करते हुए कहा कि दिल करता है कि काश मैं भी इस हमले में मर जाता। जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख के बयान का हवाला देते हुए बताया कि मारे गए लोगों में अजहर की बड़ी बहन और उसका पति, उसका भतीजा और उसकी पत्नी, एक और भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि अजहर का एक करीबी सहयोगी और उसकी मां तथा दो अन्य करीबी सहयोगी भी भारतीय हमलों में मारे गए। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मसूद अजहर ने बयान जारी कर दावा किया है कि बहावलपुर में भारत के हवाई हमलों में उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया था कि उसके घर में 14 लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान के बहावलपुर में शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।