सोनम समेत चार लोगों के अलावा साजिश में और भी लोग हैं शामिल

इंदौर l राजा रघुवंशी हत्याकांड में राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने भी इस बात को कहा है कि सोनम, राज और उनके दोस्तों के अलावा भी इस हत्याकांड में अन्य लोग शामिल हैं ,उनके नाम भी सामने आने चाहिए l सचिन रघुवंशी का कहना है कि राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी जिस प्रकार एक-दूसरे पर मास्टरमाइंड होने का आरोप मढ़ रहे हैं, उससे बिल्कुल साफ है है कि दोनों पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। ़साजिश में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस को नार्को टेस्ट कराना चाहिए ताकि सच सामने आ सके। साथ ही परिजनों का ये भी कहना है कि सभी दोषियों को कठोरतम सजा मिलना चाहिए।