इंदौर l सूत्रों के अनुसार सोनम रघुवंशी समेत सभी आरोपियों को भोजन में साधारण  खिचड़ी, उबली सब्जियां और फल दिए जा रहे हैं l सभी आरोपियों की डाइट डॉक्टरों की सिफारिश से अनुसार तय की गई है। हिरासत के दौरान सभी आरोपियों को नियमित रूप से हल्का, सुपाच्य और पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है ताकि लंबी पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत खराब ना हो। अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी आरोपी आमतौर पर शांत बने हुए हैं। लजीज खाना खाने की शौकीन सोनम को साधारण खाना मिल रहा है l