कृभको द्वारा वृहद विक्रेता संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

इंदौर l आज कृषक भारती कॉआपरेटिव लिमिटेड (कृभको), इंदौर द्वारा वृहद विक्रेता संगोष्ठी का आयोजन होटल अमर विलास, इंदौर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक (विपणन), नोएडा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राजीव कुमार, उपमहाप्रबंधक, मध्यप्रदेश तथा विशेष अतिथि के रूप में डॉ. राजीव द्विवेदी एवं श्री सरदेशपांडे (नौवोनेसीस) की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही इंदौर एवं उज्जैन संभाग के अनेक प्रगतिशील विक्रेता बंधु भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, तत्पश्चात वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक इंदौर श्री राजबाबू कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया गया।
आरंभिक सत्र में श्री कुमार ने कृभको के उत्पादों, विपणन गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात नौवोनेसीस के विषय विशेषज्ञ द्वारा कृभको राइजोसुपर की संरचना, उन्नत तकनीकी विशेषताओं एवं कृषि में इसके उपयोग से होने वाले लाभों की जानकारी प्रस्तुत की गई।
डॉ. राजीव कुमार, उपमहाप्रबंधक (भोपाल) ने अपने वक्तव्य में मृदा में घटते ऑर्गेनिक कार्बन की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए विक्रेताओं को तरल जैव उर्वरकों, सिटी कंपोस्ट एवं संतुलित उर्वरक प्रयोग के महत्व पर जागरूक किया।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार ने कृभको के उत्पादों की उच्च गुणवत्ता, किसान हितैषी गतिविधियों तथा फास्फेटिक उर्वरकों की वैश्विक मांग व आपूर्ति की स्थिति पर उपयोगी जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के समापन पर श्री कुंदन गुर्जर, क्षेत्रीय प्रतिनिधि, इंदौर द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों, विक्रेताओं एवं सहभागियों का आभार प्रकट किया गया।