शांतनु भारद्वाज की यूपीएससी चयन परीक्षा में आई 116वी रैंक

रायसेन l श्री योगेंद्र भारद्वाज एवं श्रीमती प्रतिभा उपाध्याय (शिक्षिका) के पुत्र शांतनु भारद्वाज का UPSC परीक्षा में AIR 116 रैंक के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है। यशवंत नगर की गली में रहने वाले बच्चे ने खामोशी से मेहनत की, परिणाम सामने है।
शांतनु बेटे को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं पूरे परिवार को हार्दिक बधाई। 🎉🎉