भोपाल l भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एजाज खान को फेसबुक पर 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी दी गई है। एजाज खान को सुभी खान नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से भाजपा को छोड़ने की धमकी मिली है। धमकी में लिखा है कि भाजपा को छोड़ दो, वरना 'सिर तन से जुदा' कर दिया जाएगा। टीला जमालपुरा थाना थाना पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से आरोपी का पता लगा लिया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।