इंदौर l राजा रघुवंशी हत्याकांड में भले ही पुलिस ने पत्नी सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस मामले में नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। आरोपियों के अनुसार उन्होंने शिलांग से 60 किलोमीटर दूर सोहरा कुनोनग्रिम क्षेत्र में राजा की हत्या के बाद उसे 300 फीट नीचे खाई में फेंका था लेकिन सवाल यह है कि इतनी ऊंचाई से फेंके जाने के  बाद भी राजा की हड्डियों में फ्रैक्चर क्यो नहीं मिला..? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।  पुलिस ने जांच में यह बिंदु भी शामिल कर लिया है कि इतनी ऊंचाई से फेंके जाने के बाद भी कोई हड्डी टूटी नहीं मिलने की वजह कुछ और तो नहीं है ? कहीं आरोपितों ने किसी और स्थान पर तो वारदात को अंजाम नहीं दिया है ? जिस स्थान पर राजा का शव मिला,  उस स्थान की जानकारी आरोपितों को किसने दी थी ? उस स्थान पर ज्यादा पर्यटक भी आते-जाते नहीं हैं। इस क्षेत्र में बनी दुकानें भी बंद रहती हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपितों की सहायता किसी स्थानीय व्यक्ति ने तो नहीं की ?