साइबर सेल ने छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी की एडवाइजरी

भोपाल l प्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों के बाद राज्य साइबर सेल ने छात्राओं और महिलाओं के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में बताया गया है कि कैसे फर्जी प्रेमजाल में फंसाकर युवतियों को नशा, यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया जा रहा है। खासकर सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों को अपराधी अपने जाल में फंसा रहे हैं। -आपत्तिजनक फोटो/वीडियो मोबाइल में न रखें। महिलाएं और छात्राएं इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- अनजान से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें।
- दिखावटी लक्जरी लाइफस्टाइल के झांसे में न आएं।
- ऑनलाइन दोस्त से अकेले न मिलें।
- घटना होते ही 1930 पर थाने या में शिकायत करें।