नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा से पहले उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों को किराए का टट्टू करार देते हुए कहा कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री से मोदी की यात्रा से पहले कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के वीडियो के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने जवाब दिया, "उसे छोड़ो... एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से फंडिंग पाने वाले लोग फंड न मिलने पर उनके (पाकिस्तान) खिलाफ धरना दे रहे हैं... देखिए ये जो किराए के  टट्टू जो हैं ना, उन्हें गंभीरता से मत लीजिए।"