उर्वरक, बीज, कीटनाशक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण

दतिया / कलेक्टर श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल ने निर्देशों के तहत आज मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया तथा निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड दतिया के संयुक्त दल द्वारा विकासखंड दतिया के बडौनी क्षेत्र में संचालित उर्वरक, बीज, कीटनाशक दवाईयों के क्रय/विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मैसर्स साहू ब्रदर्श एण्ड संस बडौनी, मैसर्स मनोज कुमार गुप्ता बडौनी के प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान उर्वरक क्रय/विक्रय में की जा रही अनियमितताओं के आधार पर तत्काल प्रभाव से संयुक्त दल द्वारा उक्त दोनों प्रतिष्ठानों को सील्ड किया गया। साथ अन्य प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें मैसर्स रिद्विमा खाद बीज भंडार बडोनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया है। साथ ही उर्वरक, बीज, कीटनाशक विक्रेताओं को भी क्रय/विक्रय में किसी भी प्रकार की अनियमितता न करने हेतु संयुक्त दल द्वारा निर्देश दिए गए।
जिले के समस्त उर्वरक, बीज, कीटनाशक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि शासन द्वारा निर्धारित मानकों के तहत ही उर्वरक, बीज, कीटनाशक आदि आदानों का क्रय/विक्रय किया जाए। यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा किसानों के साथ धोखा धड़ी करते हुए पाए जाते है तो उनके विरूद्व वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे।