भोपाल l मानसून के सीजन में आकाशीय बिजली गिरने की सम्‍भावनाएं रहती है।  आपदा प्रबंधन (मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणभोपाल) द्वारा आकाशीय बिजली से बचाव हेतु कुछ उपाए बताए गए हैं।

क्या करें- आकाशीय बिजली के समय पक्की छत के नीचे चले जाएं। खिड़की के कांचटिन की छतगीले सामान्य और लोहे के हैंडलों से दूर रहेआकाशीय बिजली के समय अगर आप पानी हैतुरंत बाहर आ जाएं। खुली जगह पर होतो कान पर हाथ रखकर एड़ि‍यों को आपस में मिलाकर जमीन पर बैठ जाएं। सफर के दौरान वाहन के शीशे चढ़ा कर बैठे रहे। मजबूत छत वाले वाहन में रहेखुली छत वाले वाहन की सवारी न करें।

क्या न करें- आकाशीय बिजली के समय पेड़ के नीचे न खड़े हो। आकाशीय बिजली के समय झोपड़ी एवं कच्चें मकानों में शरण न लें। बिजली उपकरणोंस्विचोंतारों और टेलीफोन का प्रयोग न करें। दीवार के सहारे टेक लगा के खड़े हो। किसी बिजली के खम्बे के पास खड़े न हो। स्नान करना तुरंत रोक दें। याद रखें आंधीबिजली की स्थित में बाहर खुले में कोई भी स्थान सुरक्षित नहीं होता हैं। टेलीफोन व पानी की लाईन में विद्युत प्रवाह हो सकता हैं। दामिनी एप्‍प अपने मोबाईल में डाउनलोड कर अपने आसपास के क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने के सम्‍भावित स्‍थान की जानकारी हांसिल कर सकते है।