हमारी दोस्ती है बहुत खास पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मेलोनी ने इटली और भारत को एक महान मित्रता से जुड़ा बताया। शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं को एक-दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाते और मुस्कुराते हुए देखा गया। बाद में मेलोनी ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा की और लिखा, 'इटली और भारत, एक महान मित्रता से जुड़े हुए हैं।'मेलोनी की पोस्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, 'मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं, प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी। इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत होती जाएगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा!'