भोपाल । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है कभी रेस में कोई नाम आगे निकलता है तो कभी कोई और सूत्रों की माने तो एक बार फिर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे आ गए हैं खंडेलवाल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक सुरेश सोनी का खास माना जाता है। चर्चा है कि दिल्ली में हुए अंतिम दौर की चर्चा में सुरेश सोनी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोनों ने ही हेमंत खंडेलवाल के नाम की पैरवी की थी। सूत्रों की माने तो केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके नाम पर सहमति जताई है। संघ और संगठन दोनों को भरोसा है कि हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बना रहेगा।