कृभको द्वारा सहकारिता सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

बैतूल l अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 एवं सहकारिता मंत्रालय के चौथे स्थापना दिवस को पूरे देशभर में जुलाई के पहले सप्ताह में उत्साह से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज कृभको बैतूल के द्वारा सहकारिता सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन सेवा सहकारी समिति, खण्डारा में किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कीर्ति कुमार शिव(उपायुक्त सहकारिता, बैतूल) ,विशिष्ट अतिथि-श्री नीतू पटेल जी(भाजपा मंडल अध्यक्ष),श्री रामाधार यादव जी(जनपद पंचायत सदस्य, बैतूल),श्री राजेश वढयालकर(वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक),श्री संजय भिकोंडे(समिति प्रबंधक, खण्डारा) रहे।
सर्वप्रथम सभी अथितियों का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया उसके पश्चात श्री वढयालकर जी द्वारा कृषि के क्षेत्र में सहकारिता की भूमिका के बारे में बताया। श्री पटेल जी द्वारा किसानों के हितों से जुड़ी संस्था कृभको के उत्पादों को उपयोगी बताया और उनके अधिक से अधिक प्रयोग पर जोर दिया। श्री शिव सर द्वारा नवीन समितियों के गठन एवम पुरानी समितियों के पुनः निर्माण के विषय पर जोर दिया ओर सहकारिता से जुड़ने ओर मंत्रालय के सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए कहा गया। मेरे द्वारा कृभको की कार्यप्रणाली ओर कृभको के उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया गया । अंत में वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 किसान बंधुओं की सहभागिता रही । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार हरीश धाकड़, क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको बेतुल द्वारा किया गया।