इंदौर l मृतक राजा रघुवंशी के भाई  सचिन रघुवंशी ने कहा है कि गोविंद रघुवंशी मीडिया के सामने कई बार यह चुका है कि बहन सोनम अब उसके लिए मर चुकी है। यदि वाकई सोनम उसके लिए मर चुकी है तो वह अपनी बहन का हरिद्वार जाकर पिंडदान कर दे। इतना ही नहीं, बहन को मरी मानकर उसका पूरा सामान भी घर से बाहर फेंक देना चाहिए। गोविंद यदि सोनम को राजा की हत्या का दोषी मानता है तो उसे यह अग्निपरीक्षा देनी होगी । अभी तक सचिन रघुवंशी के बयान पर गोविंद रघुवंशी की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है l