कृभको द्वारा समिति अंगीकरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

खंडवा l समिति अंगीकरण कार्यक्रम का आयोजन दिनाकं 1 जुलाई 2025 को कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड द्वारा बहुउद्देशिय आदिम जाती सेवा सहकारी समिति खालवा जिला खंडवा में किया गया| जिसके मुख्य अतिथि श्रीमान आर. एस. कलेश (उपयुक्त सहकारिता खंडवा), विशेष अतिथि श्री राज बाबू कुमार (क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर ), एवं श्रीमति स्वेता सिंह (जिला विपणन अधिकारी – खंडवा ) कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र जी भाटी (सांसद प्रतिनिधी एवं जिला पंचायत सदस्य) | एवं शाखा प्रबंधक श्री दीपक लाभानिया, प्रगतिशील किसान शंकरलाल जी जायसवाल, सोसाइटी प्रबंधक जयंत पाराशर जी सहित लगभग 80-85 प्रगतिशील किसान कार्यक्रम में उपस्थित रहे|
कार्यक्रम की शुरुआत मे शुभम बिरला क्षेत्रीय प्रतिनिधि खंडवा द्वारा सभी अथितियों का फूल माल के साथ स्वागत कराया गया , एवं कृभको एवं कृभको उत्पादों की जानकारी साझा की गई |
श्री राज बाबू कुमार (क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर )जी द्वारा कृभको माइकोराइज़ा एवं कृभको सिवारिका आदि विषयों पर जानकारी साझा की, एवं कैसे माइकोराइज़ा मृदा मे जा कर पोंधे की जड़ तंत्र के साथ किस तरह कार्य करता है , एवं सिवारिका की बोयों स्टीमुलेसन तकनीक के बारे मे बताया |
श्रीमान आर. एस. कलेश (उपयुक्त सहकारिता खंडवा) द्वारा कृभको के मृदा सुधारक उत्पादों PDM, एवं काम्पोस्ट के अधिक से अधिक उपयोग पर एवं कंपोस्ट को कृभको जैव तरल उर्वरक के साथ मिलाकर उपयोग करने की विधि पर चर्चा की|
कृभको खंडवा द्वारा समिति खालवा के विकास हेतु कृभको उत्पादों की एक प्रदर्शनी का शुभारंभ भी खालवा समिति परिसर मे किया गया| जहा पर किसानों को कृभको उत्पादों की सम्पूर्ण जानकारी एवं प्रयोग विधि की जानकारी प्राप्त होगी |