इंदौर l राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद राजा की बहन सृष्टि ने अपने फेसबुक अकाउंट से कई पोस्ट अपलोड की थी। एक पोस्ट में उसने लिखा था कि सोनम ने असम में राजा की नरबलि दी है। यह पोस्ट भी वायरल हुई और असम पुलिस ने उस पर संज्ञान लेते हुए धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में केस दर्ज किया है। इस मामले में राजा के परिजनों का कहना है कि वे असम पुलिस से माफी मांगेंगे। इस पोस्ट को आपत्तिजनक मानते हुए असम पुलिस ने राजा की बहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सृष्टि पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का  आरोप है। पुलिस ने उसे नोटिस भी भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।