*राजगढ़ जिले के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने की मंत्री टेटवाल से की सौजन्य भेंट* 
  भोपाल के चार इमली स्थित अपने निवास पर आज कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री, राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा से विधायक श्री गौतम टेटवाल से भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भेंट की एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया। राजगढ़ जिले के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने श्री टेटवाल से भेंट कर उज्जैन के साथ ही उन्हें बड़वानी जिले का अतिरिक्त जिला प्रभारी मंत्री बनाए जाने की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।  नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री टेटवाल के सुपुत्र विधायक प्रतिनिधि श्री पृथ्वीराज टेटवाल उर्फ मोंटी से भी भेंट की। इस अवसर पर सर्व श्री
गिरवर भंडारी भाजपा मंडल अध्यक्ष,
राजेंद्र सिंह भिलाला जनपद सदस्य, शिवसिंह पाल सरपंच, भगवानसिंह नागर सरपंच, राजेंद्र सिंह राजपूत, हेमराज सिंह नागर, भाजपा नेता एवं पत्रकार राजेश भंडारी, प्रेम कुशवाह दिनेश नागर, केशर सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे।