मंडला l आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि जिले में रागी एवं कोदो-कुटकी की फसलों को प्रोत्साहित करें। जिले में कृषि के क्षेत्र में हो रहे अच्छे कार्यों को अन्य किसानों को भी दिखाएं। प्रदर्शन की बेहतर तैयारी करें। विभागीय प्रदर्शनियों को प्रभावी बनाते हुए उनमें स्थानीय कृषकों को सम्मिलित करें। कलेक्टर ने इस संबंध में कैलेंडर तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि प्राकृतिक खेती पर फोकस करें। शैक्षणिक भ्रमणों को बहुउद्देश्यीय बनाएं। फसल के साथ-साथ पशुपालन के संबंध में भी भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। बैठक में कलेक्टर ने एजेंडावार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट सहित संबंधित उपस्थित रहे।