आधे लाख से अधिक वोटो से बमोरी विधानसभा से जीतने वाले विधायक हैं मंत्री सिसोदिया

गुना l क्रिकेट की पिच से लेकर राजनीति के मैदान तक अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अलग पहचान रखने वाले मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को बमोरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिक संजू भैया के नाम से पुकारते है। उन्हें ग़रीब और असहाय वर्ग के लोग अपना मसीहा मानते हैं माने भी क्यों न,आख़िर उन्होंने स्वयं के खर्चे पर हजारो लोगों का इलाज जो कराया है।
अगर विकास की बात करें तो जहां एक ओर बमौरी विधानसभा बेहद पिछड़े इलाक़ों में गिना जाता था क्योंकि यहाँ के रहवासियों को सड़क,शिक्षा,स्वास्थ,बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता था। परंतु महेंद्र सिंह सिसोदिया के मंत्री बनने के बाद से बमोरी विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार तेजी से हुआ है, गांव पक्की सड़कों से जुड़े हैं ,घरों में नलों से पानी मिल रहा है ,बिजली आपूर्ति बेहतर है ,पन्हेटी तालाब के टेंडर हो चुके हैं वही छतरपुरा की डीपीआर तैयार है ,कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ,बमोरी विधानसभा क्षेत्र में नौ विद्युत सबस्टेशन मंजूर कराए गए हैं जिनमें से सात सबस्टेशन चालू हो चुके हैं शेष दो सबस्टेशन पूर्णता की ओर है l हराखेड़ा ,मारकी महू और म्याना में 30 बिस्तरों का सर्व सुविधा युक्त अस्पताल बनवाया गया है l पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं और राजनीति का ककहरा उन्हें अपने घर से ही मिलाl उनके दादा सागर सिंह सिसोदिया चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं वही उनके पिता राजेंद्र सिंह सिसोदिया कोआपरेटिव बैंक में चेयरमैन रहे हैं l सिसोदिया ने गरीब सहरिया आदिवासियों को वन अधिकार पत्र दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इसके लिए उन्होंने भोपाल से दिल्ली तक प्रदर्शन किए थेl सहरिया आदिवासी समाज में सिसोदिया की अच्छी खासी पकड़ है l वही बमोरी विधानसभा क्षेत्र में किरार धाकड़ समाज का भी बड़ा वोट बैंक है जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कारण भाजपा से जुड़ा हुआ है यही वजह रही है कि सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र वाले बमोरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस प्रत्याशी को 53000 मतों से भी अधिक अंतर से चुनाव में पराजित किया था l बमोरी विधानसभा क्षेत्र के इतिहास पर नजर दौड़ाए तो हम पाते यहां अधिकतर महेंद्र सिंह सिसोदिया का मुकाबला के एल अग्रवाल के साथ ही हुआ है l उन्होंने 2013 2018 और 2020 के उपचुनाव में पूर्व मंत्री के एल अग्रवाल को पराजित किया था वही 2008 में वे 4000 वोटों के अंतर से अग्रवाल के हाथों पराजित हुए थे उस चुनाव में कांग्रेस के ही पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और लगभग 18000 वोट हासिल की थी जिसके चलते सिसोदिया को इस चुनाव में मात्र 4000 वोटो से हार का सामना करना पड़ा था l वर्तमान में महेंद्र सिंह सिसोदिया बमोरी विधानसभा क्षेत्र में काफी मजबूत स्थिति में है कोरोना काल में उन्होंने हजारों लोगों को भोजन एवं दवा उपलब्ध कराई थीl क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य हो रहे हैं जिसका श्रेय यहां की जनता पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को ही देती हैl