देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय के माध्यम से झाबुआ में मेडिकल कॉलेज बनेगा

झाबुआ l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राणापुर क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या के निराकरण के लिए भांडाखेड़ा बैराज, नागन खेड़ी, गलती, छायण, झालरवा, बुदाशाला और कल्लीपुरा में बैराज बनाये जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने झाबुआ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत विशाल सामुहिक विवाह समारोह में संबोधित कर रहे थे, जिसमें मुख्यमंत्री लगभग 2000 जोड़ो को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशिर्वाद देकर विशाल सामुहिक विवाह के साक्षी बने। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ऐसा विशाल विवाह समारोह आनन्दित कर रहा है, 2000 जोड़ो को परिणय सूत्र में बंधते हुए देखना एक नया अनुभव है। यह उन 4000 परिवारों के लिए एक सुखद अवसर है एवं इस विशाल समारोह में मंत्रोच्चार से धरती गुंजायमान हो चूंकि है। उन्होंने बताया कि आपका सभी वरों से कहा कि अपनी बेटियों का कन्यादान किया है इनका जीवन खुशियों से भरा रहे यही मंगल कामना है। उन्होने कहा भगवान सूर्य को साक्षी मानकर आज 2000 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे है। मनुष्य जीवन के 16 संस्कारों में से पाणिग्रहण संस्कार गृहस्थ जीवन में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण संस्कार है, इसमें माध्यम से 7 फेरों के माध्यम से 7 वचनों को पूरा कर सात जन्मों तक बंधन स्थापित होता है। ईश्वर से मंगल कामना है कि आपके जीवन में सदैव खुशिया रहे। आज यहां निकाह भी हुए हैं, उन बहनों को भी बधाई। आज सामूहिक विवाह के आनंद में क्या हिंदु, क्या मुस्लिम सब एक जगह जुटे हैं। हमारी मुस्लिम बहनों को भी मुख्यमंत्री निकाह योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम के माध्यम से आज राज्य सरकार 11 करोड़ रुपए दूल्हा-दुल्हनों को दे रही है। हमारे जीवन में बेटियों का अलग महत्व है। दूल्हों से कहना चाहता हूं कि मैं बेटी दे रहा हूं, कोई गड़बड़ मत करना। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अमीर-गरीब सब शामिल हुए, क्योंकि सामूहिकता का मजा ही कुछ और है। हमारी सरकार ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। किसान भाइयों के जीवन में बदलाव लाने के लिए हमारी सरकार 2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीद रही है। कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि सबका गेहूं तुले। बहनों के खाते में हर महीने लाडली योजना की रकम आ रही है। हर महीने रक्षाबंधन मन रहा है। यह योजना महिलाओं के जीवन में आमूलचुल परिवर्तन ला रही है यह बन्द नहीं की जाएगी। किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को राशि मिल रही है, युवाओं को स्कूटी और लैपटॉप मिल रही है। देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय के माध्यम से झाबुआ में मेडिकल कॉलेज बनेगा। झाबुआ के विकास के लिए सबकुछ करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बेटियों और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में बेटियों को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झाबुआ में जलसंकट से निपटने के लिए रानापुर में बैराज बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस पूरे क्षेत्र को पीने और सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध कराएंगे। प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग डॉ कुँवर विजय शाह ने कहा कि जिले में रिकार्ड तोड़ सामूहिक विवाह हुए है जिसमें सम्मिलित होकर मन आनंदित हो गया हैं। कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि जिले के लिए सौभाग्य है कि इतना विशाल विवाह समारोह आयोजित हुआ और जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साक्षी बनने से कार्यक्रम का उत्साह नजर आ रहा हैं। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत मोटी आई कैम्पैन, मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन गलसन माला, गुड्डा गुड्डी, तीर कमान, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत जिले में उत्पादित टमाटर एवं टमाटर से बने उत्पाद जैसे सुखा टमाटर/टमाटर पाउडर, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग श्री अन्न फसल एवं जैविक उत्पाद, नगर पालिका परिषद झाबुआ वेस्ट टु वेल्थ (200 लीटर ड्रम & टायर से ट्रेक्टर, 2.5 लीटर पानी की बोतल से गमले, 15 लीटर तेल के डब्बे & बोतल से डस्टबिन तैयार किये गए । इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग डॉ कुँवर विजय शाह, कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया, कैबिनेट मंत्री अनुसूचित जाति कल्याण श्री नागर सिंह चौहान, सांसद श्रीमती अनिता चौहान, संभागायुक्त इंदौर श्री दीपक सिंह, आई जी श्री अनुराग, झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों उपस्थित रहे।