डाक्टर फर्जी , अस्पताल भी सरकारी जमीन पर बना, आयुष्मान में भी फर्जीवाडा़.....

दमोह l मिशन अस्पताल में हुई सात मरीजों की मौत मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। अस्पताल की कैथ लैब और वहां पर सेवा देने वाले डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम को फर्जी बताया गया है। इसके अलावा मिशन अस्पताल में मरीजों को आयुष्मान कार्ड के नाम पर मिलने वाली सुविधाओं में भी बड़े फर्जीवाड़े की बात कही गई है। शिकायतकर्ता और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता दीपक तिवारी ने बताया कि आयोग जांच रिपोर्ट आ गई है l परंतु कलेक्टर ने रिपोर्ट ना मिलने की बात कही है। आयोग की जांच रिपोर्ट के आधार पर मिशन अस्पताल और उसकी प्रबंध समिति पर सात अलग-अलग एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। मिशन अस्पताल के विदेशी फंडिंग सहित ईओडब्ल्यू को फर्जीवाड़े की जांच की सिफारिश की भी की गई है। शिकायतकर्ता दीपक तिवारी का कहना है कि यह अस्पताल सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया है। आयोग ने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए भी लिखा है। तिवारी ने कहा कि अब जिला प्रशासन के ऊपर निर्भर करता है कि वह इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई कर उन पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे।