मंदोदरी l वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा पिपलिया मंडी में 3 करोड़ 14 लाख 80 हजार की लागत से निर्मित होने वाले नवीन विश्राम गृह एवं दो नग आई टाइप आवास ग्रह निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि पिपलिया मंडी में 4 बीघा जमीन पर सर्किट हाउस निर्मित हो रहा है। मल्हारगढ़ एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सर्किट हाउस के चारों तरफ से सीमांकन का कार्य करें और बाउंड्री वॉल लगाए। नवीन सर्किट हाउस बनने से सभी तरह की बैठक यहीं पर होगी। पुराने सर्किट हाउस के स्थान पर 30 बिस्तर अस्पताल बन रहा है। अस्पताल का कार्य जल्द पूर्ण हो जाएगा। बहुत जल्द पिपलिया मंडी में बाईपास का कार्य भी प्रारंभ होगा। एक समय था जब विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए मंदसौर जाना पड़ता था। लेकिन अब पिपलिया मंडी में ही कालेज बन गया है। अब विद्यार्थियों को भी पढ़ने के लिए मंदसौर जाने की आवश्यकता नहीं हैं। नल जल योजना के माध्यम से हर घर में नल से पानी पहुंचेगा। इसमें गुणवत्ता के साथ कार्य चल रहा है। मल्हारगढ़ क्षेत्र के 1-1 खेतों में गांधी सागर का पानी पहुंचेगा। इस सिंचाई परियोजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं करेंगे। मल्हारगढ़ क्षेत्र में 10 और सड़कों स्वीकृति प्रदान की जा रही है।  गांव गांव में विकास के काम दिख रहे हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सिर्फ मध्यप्रदेश नहीं बल्कि पूरे भारत की जनता लाभ प्राप्त कर रही है। बिजली अब 24 घंटे मिल रही हैं। 10 घंटे खेतों के लिए बिजली मिल रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से 1 हजार रुपए लाड़ली बहना को मिलेंगे। जिससे महिलाएं बच्चों के पालन पोषण कर सकेगी एवं स्वयं भी आर्थिक निर्णय ले सकेगी। हर क्षेत्र में सरकार ने विकास के कार्य किए, लेकिन यह मौका जनता ने दिया है। भूमि पूजन के दौरान नगर परिषद पिपलिया मंडी एवं नारायणगढ़ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी पार्षद गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकार, आम नागरिक मौजूद थे।