वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने 2 करोड़ 77 लाख से निर्मित जलोदिया नारायणगढ़ मार्ग का लोकार्पण किया
मंदसौर l वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने 2 करोड़ 77 लाख से निर्मित जलोदिया नारायणगढ़ मार्ग का लोकार्पण किया। लोकार्पण अवसर पर वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि मार्ग के बन जाने से यात्रियों को सीधे नीमच जाने में सुविधा प्राप्त होगी। एक समय था, जब सड़कें पूरी तरह से खराब थी, लेकिन आज चारों और सड़क का चहुमुखी विकास हुआ है। काम करने का मौका जनता ने दिया है। इसलिए जनता स्वागत की अधिकारी है। बनने वाला नहीं बल्कि बनाने वाला बड़ा होता है। जनता का यह सरकार पर ऋण है, इसलिए जनता के लिए जितना काम किया जाए उतना कम है। और सरकार काम के लिए ही बनी है। 876 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाली मल्हारगढ़ उद्यवन सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से हर खेत तक पानी पहुंचेगा। प्रदेश के युवा अब दूसरे लोगों को रोजगार दे रहे हैं, अब यहां के युवा रोजगार लेने वाले नहीं रहे। अब ये दूसरों को रोजगार दे रहे हैं और इस कार्य में महिलाओं का स्व सहायता समूह, सरकार की स्व निधि योजना भी लगातार कार्य कर रही है। योजनाओं का जन-जन तक विस्तार हो, इसके लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं। सभी को योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। सरकार ने व्यक्ति के लिए जन्म से मरण तक कई योजनाएं बनाई। व्यक्ति के जीवन के हर पड़ाव पर योजना सरकार के द्वारा बनाई गई है। स्वामित्व योजना के माध्यम से अब घर के मालिक को भूमि का अधिकार पत्र प्रदान किया जा रहा है। अब व्यक्ति उस अधिकार पत्र के माध्यम से बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है। सरकार सभी को अवसर प्रदान कर रही है और प्रदेश के युवा अवसर का लाभ उठाकर आगे बढ़ रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि हो या मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसान आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा है। वही नल जल योजना जो कि जल जीवन मिशन विभाग के माध्यम से हर गांव गांव तक पहुंचेगी। उसका लाभ प्रत्येक परिवार को मिलेगा। लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपए मिलेगा। यह योजना महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस योजना से पैसे बहनों को मिलेंगे और बहने उस पैसे का सदुपयोग करेगी। लाडली बहना योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राही आवेदन करें। साथ ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन भरे एवं इसका लाभ उठाएं।