शिक्षा व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करती है : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
मंदसौर l वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने 8 करोड़ 22 लाख से निर्मित होने वाले तीन शासकीय हाई स्कूल भवन धमनार, कुचड़ोद एवं पिपलिया कराडिया भवन का भूमि पूजन किया। इसमें शासकीय हाई स्कूल भवन धमनार जो की 2 करोड़ 99 लाख 88 हजार से निर्मित होगा। शासकीय हाई स्कूल भवन कुचड़ोद 2 करोड़ 99 लाख 94 हजार से निर्मित होगा एवं शासकीय हाई स्कूल भवन पिपलिया कराडिया भवन 1 करोड़ 99 लाख 90 हजार की लागत से निर्मित होगा। इसके साथ ही शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पिपलिया कराडिया में 23 लाख 24 हजार से निर्मित होने वाले बाउंड्री वॉल कार्य का भूमि पूजन किया। ग्राम धमनार एवं पिपलिया कराड़िया में वित्त मंत्री द्वारा स्कूली बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरित भी की गई। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी, पीआईयू विभाग, पीडब्ल्यूडी, तहसीलदार, बड़ी संख्या में नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करती है। शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति सामाजिक प्राणी बनता है। व्यक्ति में सहयोग की भावना विकसित होती हैं। शिक्षा के लिए जो भवन निर्मित किए जा रहे हैं। इन भवनों में बेहतर भविष्य का निर्माण होगा। इनके अंदर पढ़ने वाले बच्चे भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर, एसपी, अच्छे राजनेता बनेंगे। भारत सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति का निर्माण किया गया है। जो पहले से शिक्षा नीति चली आ रही थी। उसमें बहुत सी विसंगतियां थी। उसको दूर कर अब नई शिक्षा नीति बनाई गई है। नई शिक्षा नीति नई अवधारणा पर आधारित है। उस के माध्यम से पढ़ने वाले बच्चे उद्यमी बनेंगे। भविष्य में कुछ कर सकेंगे। उनको शिक्षा के दौरान ही अलग-अलग विषय पढ़ने का मौका भी मिलेगा। वह अपनी मनपसंद से अपनी इच्छा अनुसार विषय बदलने में समर्थ होंगे। शिक्षा को और बेहतर करने के लिए सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। छोटे-छोटे स्कूलों को मिलाकर अब एक बड़ा स्कूल बनाया जा रहा है। जहां पर शिक्षा का बहुत बेहतर प्रबंध होगा।
भारत सरकार ने विकास के चार महत्वपूर्ण काम किए। विकास के अंतर्गत सबसे पहला काम पर पीएम आवास हर गरीब को पक्का मकान देने का काम किया। 2024 तक एक भी व्यक्ति पक्का मकान के नहीं रहेगा। दूसरा काम नल जल योजना। इस योजना के अंतर्गत 2024 तक हर घर में शुद्ध जल नल के माध्यम से पहुंचेगा। तीसरा काम आयुष्मन कार्ड योजना। इस कार्ड से गरीब एवं पात्र व्यक्ति 5 लाख तक का फ्री में इलाज किसी अस्पताल में करा सकता है। चौथा काम उज्जवला गैस कनेक्शन योजना। इस योजना के माध्यम से भारत में महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली।