राजगढ़ l जिले में गत दिवस हुई बारिष एवं ओलावृष्टि से फसल क्षति का जायजा लेने कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने खिलचीपुर अनुभाग के ग्राम मोयाखेड़ा, रूपारेल एवं कछोटिया में लिया। साथ ही उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर को निर्देष दिए कि ओला-पाला से हुए नुकसान का सर्वे आज ही प्रारंभ करें एवं क्षति का आकंलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।