सीहोर जिले में सोयाबीन की खरीदी में लगातार मिल रही गड़बड़ी की शिकायत के बाद प्रशासन अब सख्त हो गया है। खरीदी केन्द्रों पर बीते दिनों किए गए औचक निरीक्षण के बाद हिदायत देने के बावजूद भी वेयर हाऊस प्रबंधकों के द्वारा अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाया गया। जिले के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान ही एक खरीदी केन्द्र को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था। उसके बाद भी लगातार शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही थी, जिसके चलते भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने जिले के अधिकारियों की मौजूदगी में जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित बैठक में वेयर हाऊस संचालक, समिति प्रबंधक, सर्वेयर, ऑपरेटर, वेयर हाऊस प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि सोयाबीन खरीदी में गड़बड़ी हुई तो एफआईआर के लिए तैयार रहें।