केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने  कहा है कि वायनाड में हुई तबाही की अभी तक पूरी जानकारी का पता नहीं चला है। भूस्खलन के कारण चालियार नदी ने अपना रास्ता बदल दिया है और उसके कारण एक गांव तबाह हो गया है लेकिन हम अभी तक उस गांव तक नहीं पहुंच सके हैं।इस गांव की ओर जाने वाला एक पुल बह जाने के बाद इसका संपर्क टूट गया है। उन्होंने कहा, ''सेना की इंजीनियरिंग इकाई बेली ब्रिज (एक पोर्टेबल पुल) बनाने की कोशिश कर रही है और यह कुछ घंटों में पूरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पुल बनने तक क्षति के पैमाने का ठीक से आकलन करना संभव नहीं है, क्योंकि हम भूस्खलन से प्रभावित पहले स्थल तक नहीं पहुंच पाए हैं।