रायसेन शहर में  पिछले चार-पांच दिनों से स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही, पूरा शहर खामोश है...!

खामोशियां खा गई, हमारे सपनों को 
तब रायसेन जिला विकास समिति, रायसेन चुप्पी तोड़ो विकास के लिए अभियान शुरू कर रही है।

आज रात 7 बजे अंधेरे के खिलाफ नगर पालिका के सामने दीया जलाएगी।

समस्त सम्माननीय सादर आमंत्रित हैं...


इस शहर के खंभों ने अंधेरों से दोस्ती की है,
मतदान कर के हमने ख़ामोशी से दोस्ती की है।

चमकते थे जो गलियों में, अब रोशन नहीं होते।
शहर के इन दियों ने भी अंधेरों से सगाई की है।

वो वादे, जो किए थे उजाले के नाम पर,
सियासत के सायों ने 
हमसे बेवफ़ाई की है।

जिन दुखियों के अश्कों से हमने दिल्लगी की है।
सच ये है, हमारे सपनों ने ख़ुदकुशी की है।