रायसेन l आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में समिति प्रबंधक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री एन एन सिंह ( मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, रायसेन) के मुख्य अतिथि थे, कार्यक्रम में पारुल श्रीवास्तव (विपणन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, रायसेन),श्री बी एस लोधी (नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, रायसेन) सहित बैंक मुख्यालय के अन्य अधिकारियों सहित जिले के समस्त समिति प्रबन्धक उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि महोदय ने सभी समितियों से इफको उत्पादों व नैनो उर्वरकों का अधिकाधिक व्यवसाय करने हेतु अनुरोध किया जिससे संस्था किसानों की सेवा और आर्थिक लाभ अर्जित कर सके।

कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक विपणन इफको मध्यप्रदेश श्री आर के एस राठौर ने प्रबंधकों से चर्चा करते हुए पारंपरिक खाद पर अनुदान से देश को होने वाले नुकसान, भूमि, जल एवं वायु प्रदूषण, स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पर चर्चा की एवं पारंपरिक खाद से तुलना करते हुए नैनो उर्वरकों की दक्षता, परिवहन एवं भंडारण में सुविधा, समिति को आर्थिक लाभों से अवगत कराया। उपमहाप्रबंधक महोदय ने नैनो तकनीक एवं इससे निर्मित नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी की कार्यप्रणाली, उपयोग विधि, फसल एवं पर्यावरण पर प्रभाव, छिड़काव करने का सही तरीका एवं फसल की अवस्था, नैनो डीएपी से बीज उपचार एवं जार टेस्ट के बारे में जानकारी दी एवं सागरिका और विशिष्ट उर्वरकों का भंडारण कर वितरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
क्षेत्र प्रबंधक श्री संजीव सिंह ने सभी भागीदारी से चर्चा करते हुए नैनो यूरिया प्लस, संकट हरण बीमा योजना, स्प्रेयर,  किसान उदय से ड्रोन बुकिंग की प्रक्रिया बताते हुए जिले में मौजूद ड्रोन की जानकारी मुहैया कराई गई। 
श्री सिंह ने प्रोत्साहन राशि एवं गत वर्ष अच्छा काम करने वाली समितियों का लाभ बताया कर अन्य समितियों को प्रोत्साहित किया। 

अंत में अतिथियों द्वारा जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली समितियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।