इजरायल और ईरान के युद्ध में उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह की एंट्री होने वाली है। किम जोंग उन ने ऐलान कर दिया है कि वो ईरान का साथ देगा। इसका सीधा सा मतलब है कि ईरान के पाले में भी अब एटम बम आने वाला है। उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह पहली बार जंग में एंट्री लेने वाला है। नार्थ कोरिया के डिक्टेटर किम ने पहली बार जंग लड़ने का ऐलान कर दिया है। इजरायल युद्ध के बीच सनकी किम ने ऐसा फैसला लिया जो इस लड़ाई को एटमी जंग की तरफ धकेल सकता है। इजरायल ईरान जंग के छठवें दिन उत्तर कोरिया के तानाशाह ने बयान देकर वर्ल्ड वॉर कि चिंगारी को और भड़का दिया है क्योंकि इस लड़ाई में किम भी अब ईरान के साथ मिलकर इजरायल और अमेरिका का मुकाबला करने के लिए आ रहा है।