चना, मसूर एवं सरसों की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता सीमा निर्धारित
हरदा / किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने चना, मसूर और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये प्रति हेक्टेयर उत्पादकता की सीमा का निर्धारण किया है। जारी आदेश अनुसार सम्पूर्ण प्रदेश के लिये सरसों का उत्पादन 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादकता के मान से निर्धारित किया गया है जबकि चने की उत्पादकता को अधिकतम 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पर सिमित किया गया है अर्थात जिन जिलों की चना की उत्पादकता 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से अधिक है वहां उपार्जन 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मान कर किया जाएगा। इसके अलावा मसूर की उत्पादकता पूर्व अनुसार 11 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के मान से निर्धारित की गई है।