प्रगतिशील कृषक श्री रामलाल ड्रिप मल्चिंग का उपयोग कर प्रति एकड़ 35 टन तरबूज एवं 20 टन खरबूज का कर रहे उत्पादन

टीकमगढ़ । खेती को लाभ का धंधा बनाने हेतु उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ जिले के किसान उद्यानिकी फसलों को आधुनिक तरीके से खेती कर लाभ कमा रहे हैं, जिससे किसानों की आय में वृद्धि तो हो ही रही है। साथ ही उनका जीवन भी खुशहाल हुआ है। उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में किसानों द्वारा की जा रही खेती को देख कर अन्य किसान भी इसी प्रकार की खेती करने हेतु प्रेरित हो रहे है।
टीकमगढ़ जिले के ग्राम बड़ागांव निवासी प्रगतिशील कृषक श्री रामलाल प्रजापति द्वारा उद्यानिकी फसलें तरबूज, खरबूज की आधुनिक तरीके से खेती करीब 20 एकड़ में की जा रही हैं। कृषक श्री रामलाल प्रजापति ने बताया कि पहले खेती करने में प्रति एकड़ कम उत्पादन होता था, जिससे हमें अच्छा लाभ नहीं मिल पा रहा था। फिर उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में श्री प्रजापति ने करीब 20 एकड़ में उद्यानिकी फसलें तरबूज, खरबूज की खेती करना प्रारंभ किया। इसके उत्पादन हेतु कृषक श्री प्रजापति ने ड्रिप मल्चिंग तकनीक का उपयोग किया, जिससे तरबूज का उत्पादन 30 से 35 टन प्रति एकड़ एवं खरबूज का उत्पादन 15 से 20 टन प्रति एकड़ लिया जा रहा है। श्री प्रजापति द्वारा इनके द्वारा की जा रही खेती को देख कर अन्य किसान भी इसी प्रकार की खेती करने हेतु प्रेरित हो रहे है।
प्रगतिशील कृषक श्री रामलाल प्रजापति ने बताया कि आधुनिक तरीके से खेती करने पर प्रति एकड़ उत्पादन में वृद्धि हुई है और आय भी बढ़ी है। योजना का लाभ मिलने पर प्रगतिशील कृषक श्री रामलाल प्रजापति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दे रहे हैं।